बीजेपी के लिए टिकटों का बंटवारा टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पार्टी ने दो लिस्ट जारी किया है लेकिन दोनों लिस्टों के जारी होने के बाद कई प्रत्याशी और उनके समर्थक सडकों पर उतर आये हैं. बीजेपी को अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पार्टी के लिए ये मुश्किल हो रहा है कि कैसे उन असंतुष्ट उम्मीदवारों को मनाया जाए.

एक सीट से कई उम्मीदवार बने मुसीबत:

  • बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती टिकट वितरण रही है.
  • एक ही सीट से कई लोगों ने टिकट के लिए आवेदन भेज रखे हैं.
  • कुछ ऐसा ही कहना है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिनको टिकट नहीं मिला उनको दुःख हुआ है.
  • लेकिन एक सीट से किसी एक व्यक्ति को ही टिकट दिया जा सकता है.
  • ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ये बातें समझनी होंगी.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता या नेता अगर उदंडता करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
  • सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर मौर्या ने चुनौतीपूर्ण लहजे में गठबंधन से ना डरने की बात की.
  • उन्होंने कहा कि गठबंधन बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक पायेगा.
  • उन्होंने कहा कि बसपा भी गठबंधन में शामिल हो जाए तब भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें