उत्तर प्रदेश का चुनाव वर्तमान में सिर्फ राज्य विशेष का दंगल मात्र नहीं रह गया है। अब इस दंगल में बिहार भी कूद पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार की राजनीति के दिग्गज राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू यादव लखनऊ पहुंचे चुके है। लालू यादव यहां यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के चुनावी प्रचार के लिए यहां पहुंचे हैं।

अमेठी और रायबरेली में लालू यादव का चुनावी प्रचार

  • उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है।
  • इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं।
  • अब सभी राजनीतिक दल चौथे व आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं।
  • वहीं राजद के अध्यक्ष लालू यादव भी बीजेपी और पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए यहां पहुंच गए है।
  • लालू यादव 21 और 22 फरवरी तक अपने दो दिवसीय दौरे में सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।
  • लालू यादव का यह दो दिवसीय दौरा अमेठी और रायबरेली में होगा, जहां वह चुनावी प्रचार का हिस्सा बनेंगे।

लालू यादव का पीएम मोदी पर हमला

  • बता दें कि यूपी की धरती पर कदम रखने से पहले ही लालू यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
  • उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से पीएम मोदी पर जमकर वार किया था।
  • उन्होंने अलग-अलग ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी एक तानाशाह प्रधानमंत्री हैं।
  • साथ ही वह देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
  • एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पीएम को सलाह दी कि एक प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि एक पीएम को तकरार नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की और विनाश नहीं विकास की बातें करनी चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें