सरकार की नीतियों के विरोध में बीजेपी ने 24 अगस्त को प्रदर्शन का ऐलान किया था। हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता विधानसभा के आसपास इकट्ठे हुए हैं। प्रदेश की पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज का दिया है। पानी की लगातार बौछारों के बीच भी बीजेपी के कार्यकर्ता हटने का नाम नही ले रहे हैं।

[ultimate_gallery id=”16906″]

 

खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन-

  • केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता सडकों पर उतर आये हैं।
  • प्रशासन की कोशिश जहाँ इस प्रदर्शन को रोकने की है वहीं बीजेपी इसे सफल बनाने की कोशिशों में जुटी है।
  • वहीं लखनऊ में यातायात व्यवस्था रोज की तरह ध्वस्त हो गई है।
  • आज बीजेपी के प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी कंट्रोल के बाहर है।
  • इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल हैं।
  • पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
  • लगातार पानी की बौछारों के बीच पुलिस ने दुबारा लाठीचार्ज कर दिया है।
  • पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प के बीच विधानसभा मार्ग पर जाम लग गया है।

ये भी पढें: ‘यूपी की जनता करें पुकार, इस्तीफा दे अखिलेश सरकार’- केशव मौर्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें