बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 70वें स्वतंत्रता दिवस पर किये गए संबोधन पर हमला किया है।

भाषण से नहीं बदलेगी देश की तस्वीर:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किले से पूरे देश के लिए किये गए संबोधन पर हमला किया।
  • उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के भाषण से देश की तस्वीर नहीं बदलेगी।
  • मायावती ने आगे कहा कि, लाल किले से पीएम द्वारा दिया गया भाषण नीरस था।
  • इतना ही नहीं उन्होंने उसे सरकारी प्रेस नोट भी बताया।
  • कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम को घेरते हुए कहा कि, कश्मीर में पीएम की नीतियां विफल हो गयी हैं।
  • पीएम द्वारा भाषण में बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए गए बयान पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, यह बयान सिर्फ भाषणबाजी है।

पीएम के संबोधन के कुछ अंश:

  • भारत एक चिर पुरातन राष्ट्र है।
  • वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है।
  • एक श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा करेंगे.
  • सशक्त क्रांतिकारियों का बलिदान है आजादी, स्वराज को सुराज में बदलना है.
  • जिम्मेदारी से निभाने से सुराज का सपना पूरा होगा.
  • समस्या हैं तो सामर्थ्य भी है। भारत के पास लाखों समस्या हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं समाधान के लिए।
  • एक समय था जब सरकारें आरोपों से घिरी रहती थीं, लेकि आज अपेक्षाओं से घिरी रहती है।
  • सरकार के काम का ब्योरा दूंगा तो एक हफ्ते तक लाल किले के प्राचीर से बोलता रहूंगा।
  • सुराज का मतलब लोगों के जीवन में बदलाव लाना है।
  • सिर्फ नीति नहीं नीयत की भी बात करूंगा।
  • शासन संवेदनशील होना चाहिए।
  • गरीबी लड़ना सरकार का लक्ष्य है।
  • सबको साथ मिलकर सहयोग की भावना से आगे बढ़ना होगा।
  • अपने से लड़कर हम तबाह तो हो चुके हैं।
  • सभी पड़ोसियों को गरीबी से लड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं।
  • ये देश आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।
  • काम का दायरा जितना बढ़ेगा, रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी।
  • युवाओं जो रोजगार मिले , हमारा पहला लक्ष्य है।
  • सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें