बसपा सुप्रीमो ने बुंदेलखंड दौरे पर सपा सरकार को निशाने पर लिया. यूपी चुनाव के चौथे चरण के प्रचार अभियान के तहत मायावती झाँसी में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. वहां उन्होंने सपा और भाजपा पर निशाना साधा.
सपा सरकार जंगलराज का खास प्रतीक है: मायावती
- मायावती ने कहा कि सपा सरकार में जंगलराज चरम पर रहा है.
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार जंगलराज का प्रतीक बन चुकी है.
- समाजवादी पेंशन योजना का नाम बदल दिया अखिलेश यादव ने.
- इन्होने हर स्तर पर जनता को धोखा देने का काम किया.
- इनके सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा ही बोलता रहा है.
- इस चुनाव में सपा को जबरदस्त नुकसान झेलना होगा.
- सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल यादव को अपमानित किया है.
- शिवपाल यादव और उनके खेमे के लोग अखिलेश को नुकसान पहुंचाएंगे.
- इसलिए बसपा को सीधा फायदा मिलेगा.
मुस्लिम केवल बसपा को ही वोट दें: मायावती
- मुस्लिमों से अपील करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा को वोट देकर बेकार ना करें.
- मुस्लिमों से अपील है कि एकमात्र हितैषी पार्टी बसपा को ही वोट दें.
- सपा को वोट देकर अपना वोट बेकार ना करें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh yadav goverment
#bahujan samaj party supremo mayawati
#bsp supremo attacks akhilesh yadav
#bsp supremo attacks akhilesh yadav goverment
#mayawati jhansi rally
#अखिलेश यादव
#इलाहाबाद में जनसभा
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#नोटबंदी
#फ़तेहपुर में जनसभा
#बसपा
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#भाजपा
#भाजपा पर हमला
#भारतीय जनता पार्टी पर हमला
#मायावती
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#समाजवादी पार्टी
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.