उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की रैली संपन्न हुई, जिसमें बसपा सुप्रीमो ने लाखों लोगों का संबोधन किया।

मायावती ने भी खेला चुनावी दांव:

  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रैली में रविवार को बसपा की रैली हुई।
  • जिसका संबोधन बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया।
  • रैली में भीड़ की अनुमानित संख्या लाखों में बताई जा रही है।
  • सहारनपुर की महारैली में बसपा सुप्रीमो ने भी चुनावी दांव खेल दिया है।
  • इस दांव से सबसे बड़ा नुक्सान सूबे की मौजूदा सरकार समाजवादी पार्टी को हो सकता है।

बसपा सुप्रीमो बांटेंगी कैश:

  • बसपा सुप्रीमो ने रविवार को अपनी सहारनपुर रैली में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत अपना दांव खेल दिया है।
  • जिसके चलते समाजवादी सरकार सकते में आ सकती है।
  • रविवार को अपनी रैली में मायावती ने कहा है कि, यदि बसपा की सरकार बनेगी तो वो लैपटॉप या मोबाइल नहीं बांटेंगी।
  • बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, बसपा जरूरतमंदों को कैश देगी, जिससे वो अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।

सीएम अखिलेश ने किया था मोबाइल बांटने का ऐलान:

  • बसपा सुप्रीमो ने अपनी सहारनपुर रैली में बसपा की सरकार बनने पर जरुरतमंदों को कैश देने की बात कही है।
  • गौरतलब है कि, सूबे के मौजूदा सीएम अखिलेश यादव ने भी हाल ही में सपा की दोबारा सरकार बनने पर मोबाइल देने का ऐलान किया था।
  • सपा सरकार ने मोबाइल 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को देने की बात कही थी।
  • जिसके बाद बसपा सुप्रीमो का यह बयान आया है।
  • 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने लैपटॉप वितरण की घोषणा कर बसपा को प्रदेश के सिंहासन से उतार दिया था।
  • अब देखने वाली बात यह होगी कि, प्रदेश की जनता इस बार कैश के साथ जाएगी या मोबाइल के साथ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें