बीएसपी बॉस मायावती ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को राजनितिक फायदे के लिए उठाया गया कदम बताते हुआ कहा कि इस फैसले से कालाधन तो सामने नहीं आया है लेकिन फैसले के बाद देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लागू हो गयी है। केन्द्र के इस अड़ियल रवैये के कारण आम लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

  • नोटबंदी के बहाने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है।
  • उन्होंने पहेल ही अपना कालाधन सफेद कर लिया है।
  • पीएम ने नोटबंदी की घोषणा करने से पहले पार्टी नेताओं को पर्याप्त समय दिया।
  • मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए जल्दबाजी में नोटबैन का फैसला लिया है।
  • लेकिन अब वो महसूस कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों में बीजेपी को भारी नुकसान होगा।
  • बसपा सुप्रीमों ने कहा कि मुझे नहीं लगता इस फैसले का इनको कोई राजनैतिक फायदा होगा।
  • केन्द्र की भाजपा सरकार ने निजी स्वार्थ के चलते नोटबंदी का फैसला लिया है।

बीजेपी को सिर्फ बसपा से खतराः

  • बीएसपी बॉस ने कहा कि ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस और बीजेपी की पुरानी मित्र सपा से उन्हें कोई खतरा नहीं है।
  • सपा प्रमुख और उनके बबुआ भाजपा के नक्से-कदम पर चल रही है।
  • केन्द्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ बसपा ने जोरदार तरीके से आवाज उठाई है।
  • बीजेपी वालों को एकमात्र खतरा बहुजन समाज पार्टी से है।
  • बीजेपी की आगरा रैली पूरी तरह से फ्लॉफ रही और पीएम नोटबंदी पर सफाई देते रहें।
  • मोदी ने एक चौथाई काम भी नहीं किया है।
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग हताश और निराश हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें