जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी अपने विधायक भाई अफजाल अंसारी के साथ समाजवादी पार्टी में दोबारा से शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कौमी एकता दल को सपा में शामिल करने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है। खास बात यह है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव खुद इस विलय के लिए आगे आयें हैं।

  • सूत्रों के मुताबिक कौमी एकता दल के सपा में विलय की आधिकारिक घोषणा सोमवार शाम तक हो सकती है।
  • बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख ने अंसारी बंधुओं को सपा में शामिल करने का निर्णय कर लिया है।
  • मुलायम को लगता है कि पूर्वांचल में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
  • इस फैसले में शिवपाल की हनक भी साफ-साफ दिखाई देती है जो इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

जून में शिवपाल ने कराया था विलयः

  • गौरतलब है कि जून 2016 में शिवपाल यादव ने अफजाल अंसारी को सपा में शामिल कराते हुए कौमी एकता दल का विलय पार्टी में करवाया था।
  • शिवपाल यादव ने सपा कार्यालय में बाकायदा इसका ऐलान भी कर दिया था।
  • बाद में अखिलेश ने मुख्तार को लेकर पार्टी फोरम में अपनी नाराजगी जाहिर की थ।
  • अखिलेश ने साफ-साफ ये ऐलान किया कि वो किसी भी कीमत पर मुख्तार अंसारी को पार्टी में नहीं लेंगे।
  • इतना ही नहीं मुख़्तार की पार्टी के विलय के बाद यादव परिवार दो खेमों में बंट गया था।
  • अखिलेश ने बिना पार्टी प्रमुख को बताएं विलय की मध्यस्थता करने वाले मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया था।
  • इसके बाद अखिलेश की नाराजगी के चलते राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस विलय को रद्द कर दिया गया था।

नाराज हैं शिवपालः

  • बता दें कि विलय रद्द होने के बाद से ही शिवपाल पार्टी से नाराज चल रहे थे।
  • सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह खुद उन्हें मनाने की कोशिश कर रहें है, इस बीच उन्हें मनाने की कोशिशें जारी थीं।
  • रविवार को मैनपुरी में शिवपाल ने कहा कि उनकी ही पार्टी के दबंग लोग जमीन कब्जा करने और अवैध शराब के धंधे मे लिप्त हैं।
  • अफसर भ्रष्ट हैं और उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी से वो इस्तीफा दे देंगे।

तीन बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं शिवपालः

  • मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शिवपाल ने तीन बार उनको अपना इस्तीफा सौंपा है।
  • उन्होने कहा कि हर बार मैने शिवपाल को रोक लिया है।
  • सपा प्रमुख ने कहा कि अगर शिवपाल यादव ने पार्टी छोड़ दी तो सरकार की ऐसी तैसी हो जाएगी।
  • मुलायम के इन तेवरों से साफ जाहिर है कि पार्टी के नीतिगत फैसले अब मुलायम, शिवपाल और राम गोपाल ही लेंगे।

सपा से बदला लेने को तैयार मुख्तार अंसारी, बनेगा तीसरा मोर्चा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें