पीएम नरेन्द्र मोदी जालौन के बाद इलाहाबाद में रैली को संबोधित कर रहे हैं. जहाँ उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था जैसा कुछ नहीं है.

नोटबंदी पर सभी दल एक साथ हो गए – पीएम

  • पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद बसपा और सपा जैसे विरोधी साथ आ गए.
  • सभी इकट्टे हो गए और सभी एक ही भाषा बोलने लगे.
  • नोटबंदी नहीं करता तो ये नोट बैंक में नहीं आती, ये लोग देश लूट कर चले जाते.
  • रातों-रात अफरा-तफरी मच गई थी.
  • नोटबंदी में इन लोगों को नुकसान हुआ, इसलिए ये लोग परेशान हैं.
  • उन्होंने कहा कि यूपी में सपा की सरकार प्रदेश को बर्बाद कर रही है.
  • अब भ्रष्टाचारी लोग साथ आ गए हैं.
  • ये लोग कहते हैं कि यूपी का विकास करेंगे लेकिन अपना विकास करके भूल जाते हैं.
  • जनता को लेकर ये गंभीर नहीं है और ना ही कोई जनता के हितों की बात करता है.
  • कांग्रेस सरकार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

पहले स्कैम इंडिया था और अब स्किल इंडिया- पीएम

  • 2014 के पहले ख़बरें होती थी अख़बारों में केवल घोटालों की.
  • अब ख़बरें होती हैं हमारी योजनाओं की.
  • पहले स्कैम इंडिया की बात होती थी और अब स्किल इंडिया की बात होती है.
  • हमनें तमाम योजनाओं को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया.
  • हम जनता की भलाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन ये तब संभव होगा जब यूपी में बदलाव होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें