यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों की इन तीनों लिस्ट में परिवारवाद हावी रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पार्टी नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट न मांगें लेकिन टिकट बंटवारे में परिवारवाद का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें अभीतक परिवारवाद के अलावा दलबदलुओं का भी बोलबाला रहा है. ‘अपनों’ को टिकट जमकर टिकट बांटे गए हैं.

बीजेपी ने अन्य दलों से आये नेताओं पर भी मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें उम्मीदवार तो बना दिया लेकिन ये पार्टी के कई नेताओं और उम्मीदवारों के विरोध का सबब भी बन रहा है. लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रत्याशियों को बदलने की मांग की जा रही है. बीजेपी को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है. अहम बात ये है कि कांग्रेस और सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही बीजेपी अब खुद ही ‘परिवारवाद’ के चंगुल में फंस चुकी है.

परिवारवाद रहा हावी:

  • राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट
  • सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को गोंडा से टिकट
  • लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को लखनऊ उत्तर से टिकट
  • लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से टिकट
  • संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से टिकट
  • सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह को बढ़ापुर से टिकट
  • कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को अतरौली से टिकट
  • सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से टिकट
  • प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार को कल्यानपुर से टिकट
  • पूर्व सपा नेता रंजना वाजपेयी के बेटे हर्ष वाजपेयी को इलाहाबाद उत्तर से टिकट
  • स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को ऊंचाहार से टिकट
  • रामलाल राही के बेटे सुरेश राही को सीतापुर के हरगांव से टिकट.
  • ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी कैंट से टिकट

दलबदलुओं पर पार्टी मेहरबान:

  • कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा को बीजेपी ने लखनऊ कैंट से टिकट दिया.
  • कांग्रेस से आये नीरज बोरा को बीजेपी ने लखनऊ उत्तर से टिकट दिया.
  • कांग्रेस से आए संजय जैसवाल को बीजेपी ने रुधौली से टिकट दिया.
  • बसपा से आये स्वामी प्रसाद मौर्य को भी मिला टिकट
  • कांग्रेस से आये अभिजीत सांगा को बीजेपी ने बिठूर से टिकट दिया .
  • बसपा सरकार में मंत्री रहे नंदकुमार गुप्ता नंदी को बीजेपी ने इलाहाबाद दक्षिण से टिकट दिया.
  • बसपा से आए ब्रजेश पाठक को बीजेपी ने लखनऊ मध्य से टिकट दिया.
  • बसपा से आए भगवती सागर को बीजेपी ने बिल्हौर से टिकट दिया.
  • बसपा से आईं प्रतिभा शुक्ल को बीजेपी ने अकबरपुर रनिया से टिकट दिया.
  • सपा से आए कुलदीप सेंगर को बीजेपी ने बांगरमऊ से टिकट दिया.
  • लोक दल से आए पूरन प्रकाश को बलदेव सीट पर टिकट मिला है.
  • सपा से आयीं पक्षालिका सिंह को बीजेपी ने बाह से टिकट दिया.
  • बसपा से आये महावीर राणा को बेहट से टिकट दिया है.
  • बसपा से आये धर्मसिंह सैनी को नकुट से टिकट दिया गया.
  • कांगेस से आये प्रदीप चौधरी को गंगोह से टिकट दिया गया.
  • कांगेस से आये ओम कुमार को नहटोर से टिकट टिकट दिया गया.
  • बीएसपी से आए पूर्व सांसद आर.के पटेल और प्रेम सागर पटेल को टिकट दिया गया
  • बसपा से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को भी बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें