उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, छठे चरण के लिए मतदान शनिवार 4 मार्च को जारी है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सातवें चरण के प्रचार अभियान के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर हैं। अपने दौरे के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:

  • हमने LED बल्ब के दाम कम किए तो इससे लोगों का पैसा बच रहा है।
  • गंगा घाट पर LED लाइट लगने से वहां की चमक बढ़ गई है
  • ई-रिक्शा और ई-बोट के द्वारा हम प्रदूषण कम करने का काम किए हैं।
  • यहां के छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की हम कोशिश कर रहे हैं
  • टूरिज्म का क्षेत्र विकसित हो और यहां के युवाओं को यहीं काम मिले, इस पर हमें काम करना है
  • बनारस पूरे पूर्वी भारत का हेल्थ सेंटर बने, इस पर काम शुरू हो गया है
  • अमृत योजना के तहत लोगों को दवाओं में राहत मिले, इस पर हमने काम किया
  • सरकार ने 800 दवाईयों की कीमत कम करवा दी,
  • हॉर्ट के इलाज के लिए स्टेंट का दाम 85 फीसदी तक कम करवा दिया
  • इस देश के 500 शहर ने अपने को ‘खुले में शौच’ से फ्री घोषित कर दिया,
  • लेकिन इस लिस्ट में यूपी का एक भी शहर नहीं है
  • अखिलेश सरकार जनता के लिए कुछ काम नहीं करना चाहती,
  • केंद्र सरकार करना चाहती है, लेकिन ये साथ ही नहीं देते
  • आने वाले 5 सालों में भाजपा सरकार यहां हर किसी की जिंदगी में बदलाव ला देगी
  • कैंसर अस्पताल से लेकर हर प्रकार के हेल्थ सेंटर को मजबूत करना है।
  • सरकार बनने वाली है, विजय निश्चित है लेकिन अधिक से अधिक मतदान हो और लोकतंत्र मजबूत हो
  • मैं काशी के लोगों का दोबारा आभार व्यक्त करता हूँ, मैं कल फिर आऊंगा और जनसभा को संबोधित करूँगा।
  • भाजपा की सरकार बनी तो काशी के लिए मेरे जितने सपने हैं उनमें रुकावट नही आयेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें