उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ‘किसान यात्रा’ कर रहे हैं।

‘किसान यात्रा’ पहुंची हमीरपुर:

  • यूपी चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी की किसान यात्रा सूबे के हमीरपुर पहुंची।
  • किसान यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने शहर के पुराने कस्बे में रोड शो किया।
  • रोड शो में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जनता को संबोधित किया।

पीएम पर साधा निशाना:

  • अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि, पीएम ने बड़े लोगों को कर्ज माफ़ किया, लेकिन गरीब किसानों को भूल गए।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, पीएम ने जनता को 15 लाख देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया।
  • पीएम के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, मोदी का ध्यान सिर्फ अपने 10-15 दोस्तों की तरफ है।
  • यह बात उन्होंने अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति को ध्यान में रखते हुए कही थी।
  • राहुल गाँधी ने किसान यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि, मोदी का ध्यान किसानों की ओर लाना है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, ये किसान यात्रा इसीलिए निकाली है।
  • इससे पहले रोड शो में राहुल गाँधी ने आम जनता से मिलकर उनका हाल जाना था।
  • वहीँ अपनी यात्रा के दौरान राहुल किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मांगों का ज्ञापन ले रहे हैं।
  • राहुल गाँधी की किसान यात्रा का अगला पड़ाव प्रदेश का कानपुर जिला होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें