पांच राज्यों के चुनाव के बाद बीजेपी को मिले भारी जनसमर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में मेगा रोड शो किया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को मिले भारी बहुत के लिए पीएम रोड शो के जरिये जनता को धन्यवाद दिया। इसके बाद पीएम ने बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की जीत पर धन्यवाद प्रकट करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार रखें।
मैं सीमित सोच की मानसिकता का नहीं
- पीएम मोदी ने चुनावी जीत-हार को लेकर बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि कौन हारा या कौनपरास्त हुआ, मैं इस दायर में सोचने वाला नहीं है।
- उन्होंने कहा कि मैं इस मानसिकता का नहीं हूं।
- उन्होंने कहा कि चुनाव विजय बीजेपी के लिए जनता का पवित्र आदेश है।
- उन्होंने कहा कि इस आदेश को पूर्ण करने के लिए ईश्वर ने जितनी क्षमता दी है,
- उसका इस्तेमाल आदेश को पूरा करने में कोशिश करेंगे।
सत्ता लोभ के लिए नहीं
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्ता या पद लोभा का हिस्सा नहीं होता,
- उन्होंने कहा कि यह सेवा करने का अवसर होता है।
- उन्होंने कहा कि हमने कई बार विजय प्राप्त की है, चार पीढ़ियां इस काम में लग गई है।
- उन्होंने कहा कि अटल, आडवानी व अन्य ने हिन्दुस्तान के कोने-कोने में अपना पसीना बहाया है।
यूपी में देश बदलने की ताकत
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे हमारे लिए एक इमोेशनल मुद्दा भी है,
- उन्होंने कहा कि यह पंडित उपाध्यय जी की जन्म तिथि का वर्ष है,
- जिनकी कर्म भूमि उत्तर प्रदेश रहा है, ऐसे में यूपी में काम और भी जरूरी है।
- उन्होंने कहा कि यूपी में देश को बदलने की ताकत है।
- उन्होंने कहा कि यूपी देश को राजनीतिक रूप से क्षमता देता है।
आजादी के 75 वें साल पर पीएम की नज़र
- पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में भारत की आजादी को 75 साल हो जाएगा।
- उन्होंने कहा कि इस दौरान जिस सरकार को अवसर मिला उसने काम किया,
- उन्होंने कहा कि हम हर काम को हम स्वीकार और उसका आदर करते हैं।
- उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 साल का वक्त है,
- अगर हर व्यक्ति इस दौरान एक संकल्प ले और उसे पूरा करें तो यह देश पीछे नहीं रहेगा।
- 2022 के सपने के लिए कुछ करने गुजरने के लिए माहौल बनाना है,
- उन्होंने कहा कि इसे बनाने का काम इऩ पांच राज्यों ने किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#5 state elections
#5 state elections result
#bjp 325 seats win
#bjp in up
#narendra modi delhi mega road show
#pm modi mega road show
#pm narendra modi delhi road show
#pm narendra modi delhi road show after 5 state election
#पीएम नरेंद्र मोदी
#पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में मेगा रोड शो
#पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो