पांच राज्यों के चुनाव के बाद बीजेपी को मिले भारी जनसमर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में मेगा रोड शो किया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को मिले भारी बहुत के लिए पीएम रोड शो के जरिये जनता को धन्यवाद दिया। इसके बाद पीएम ने बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की जीत पर धन्यवाद प्रकट करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार रखें।
बीजेपी का समर्थन बढ़ा
- पीएम मोदी ने कहा कि देश में जीतने चुनाव हुए लगातार बीजेपी का समर्थन बढ़ता गया।
- इस जीत के लिए कार्याकताओं भी बधाई के पत्र हैं।
- उन्होंने कहा कि अंमित शाह ने सदस्यता अभियान के द्वारा बीजेपी को सबसे बड़ी लोकतांत्रिक बना दिया।
- चुनाव जीताना एक बड़ी बात है लेकिन लोकतंत्रिक तरिके से देश के हर भू भाग्य पर जनता तक पहुंचाना चुनौती है।
बीजेपी सबकी पार्टी है
- पीएम मोदी ने कहा मैं पांचों राज्यों के मतदाताओं और नागरिकों को धन्यवाद करता हूं।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन्होंने वोट दिया उनकी भी है जिन्होंने नहीं दिया उनकी भी है।
- जो साथ चले उनकी भी और जो सामने रहे उनकी भी है।
- वोट दिया न दिया वो चुनाव तक ठीक है।
- उन्होंने कहा कि सरकार सबकी होती है, सबके लिए होती है।
- हम इस पवित्र विचार के साथ काम करते रहेंगे।
पीएम ने तीन बातें दोहराईं
- पीएम मोदी 2014 में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद तीन बातें कहीं थी।
- उन्होंने इन तीन बातों को एक बार फिर दोहराया।
- उन्होंने कहा कि पिछली बार कुछ लोगों बहुत ही नाकारात्म रूप से फैला दिया था।
- उन्होंने कहा कि अपनी बाते दोहराते हुए कहा कि,
- पहली हमशे गलती हो सकती हो सकती है, लेकिन गलत इरादे से काम नहीं करेंगे।
- दूसरी हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे।
- तीसरी हम जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp won 325 seats
#narendra modi delhi mega road show
#pm narendra modi delhi meeting
#pm narendra modi delhi road show
#pm narendra modi delhi road show after 5 state election
#pm narendra modi delhi road show after bjp win
#UPElections2017 result
#नरेंद्र मोदी
#पीएम मोदी दिल्ली मेगा रोड शो
#पीएम रोड शो