उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की शुरुआत सोमवार 27 फरवरी को हो चुकी है, वहीँ सूबे के राजनैतिक दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

मऊ जिले में विरोधियों पर हमला बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी:

  • यूपी विधानसभा के 7 चरणों के चुनाव में से पांचवें चरण की शुरुआत सोमवार को हो गयी है।
  • वहीँ सभी दल अन्य बाकी चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
  • जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को सूबे के मऊ जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
  • जहाँ प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
  • यह रैली मऊ के मोहम्मदपुर, मुतलके सहरोज, भुजौटी, NH- 29 पश्चिम में आयोजित की गयी है।
  • जहाँ प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1.00 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

आतंकी हमले के अंदेशे के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:

  • सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी मऊ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
  • वहीँ प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है।
  • जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे।
  • ऐसा कहा जा रहा है कि, लश्कर-ए-तैयबा और ISI इस हमले को अंजाम दे सकते हैं।
  • गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों पहले मऊ से ही लश्कर और ISI से जुड़े आतंकियों की गिरफ़्तारी हुई थी।
  • पीएम की रैली को लेकर कार्यक्रमस्थल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें