प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मिर्जापुर में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां उत्तर प्रदेश के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही इस चुनाव को यूपी के युवा, बहन-बेटियों की सुरक्षा सहित कई मुद्दों के लिए बेहद अहम बताया।

पाइप से गैस देकर दिखांउगा

  • पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मिर्जापुर में जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे।
  • उन्होंने कहा कि हम गुजरात से गैस पाइपलाइन ला रहे हैं, ताकि गैस के आधार पर ऊर्जा चले।
  • उन्होंने कहा कि इसका एक उद्देश्य रोजगार बढाना भी है।
  • उन्होंने कहा कि जैसे नल से पानी आता है, वैसे ही पाइप से गैस देकर दिखाऊंगा।

किसानों की आय डबल करेंगे

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय हिंदुस्तान की आजादी के 75 साल पूरे होंने तक डबल करने का दावा किया है।
  • उन्होंने कहा कि हमनें पूरा रोडमैप बनाया है, उसके लिए हमनें योजनाए बनाई है।
  • उन्होंने कहा कि आजकल बिना टेस्ट के डॉक्टर दवाई नहीं देता है, वैसे ही इस मिट्टी का लैब टेस्ट होता है।
  • मिट्टी का परीक्षण करना, केमिकल की पहचान और उसकी पूरी जानकारी देने का काम कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि अच्छा बीज मिले, किसान को पानी मिले तो उत्पादन बढ़ता है।
  • मोदी ने कहा कि हमनें प्रधानमंत्री योजना के तहत फसल की सिंचाई के लिए उचित इंतजाम किया।
  • साथ ही यूरिया की कमी और कालाबाजारी को दूर किया।
  • उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान पर बीमा के माध्यम से किसानों की मदद की जा रही है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों के कर्ज को माफ़ कर दिया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि जो काम ये लोग 15 साल में नहीं कर पाए , हम 15 महीने में करके दिखाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें