उत्तर प्रदेश चुनाव तीसरे चरण में पहुँच चुका है. दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में सभी दलों की नजर चौथे चरण पर टिकी हुई है. तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान आज थम जायेगा.

प्रचार के अंतिम दिन शामिल होंगी प्रियंका गाँधी:

  • रायबरेली हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है.
  • प्रचार अभियान के अंतिम दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • राहुल गाँधी फतेहपुर के हथगांव में दोपहर 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • जबकि दोपहर 3 बजे रायबरेली शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इसके अलावा शाम 4.30 बजे रायबरेली के महराजगंज में राहुल गाँधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इस दौरान रायबरेली मे प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी.
  • अभी तक प्रियंका गाँधी इस विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करने नहीं उतरी थीं.
  • पहली बार प्रचार के लिए रायबरेली में प्रियंका गाँधी मौजूद रहेंगी.
  • इसी जनसभा में राहुल गाँधी भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि चुनाव की घोषणा से पूर्व प्रियंका गाँधी के प्रचार करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रियंका करीब 150 रैलियां करने वाली थीं. लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद प्रियंका गाँधी कभी शीर्ष नेतृत्व के साथ दिखाई नहीं दी थीं. प्रियंका गाँधी केवल रायबरेली तक ही खुद को सीमित रखेंगी या अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी, इसको लेकर अभी पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है. प्रियंका गाँधी का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें