उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत सूबे की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के बाद राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस और रोड शो का आयोजन किया था।

राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का आगरा रोड शो:

  • यूपी चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है।
  • गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
  • वहीँ गठबंधन के आधिकारिक ऐलान के बाद राहुल-अखिलेश ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की थी।
  • प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही राहुल और अखिलेश ने संयुक्त रोड शो भी किया था।
  • यह रोड शो तकरीबन 12 किमी लम्बा था, इस दौरान अखिलेश और राहुल एक ही विजय रथ पर सवार हुए थे।
  • लखनऊ के बाद राहुल गाँधी और अखिलेश यादव आगरा में भी रोड शो करेंगे।
  • यह रोड शो शुक्रवार 3 फरवरी को आयोजित किया गया है।

यूपी के लड़कों का रोड शो:

  • शुक्रवार 3 फरवरी को आगरा में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव रोड शो करने वाले हैं।
  • इससे पहले भी संयुक्त रोड शो का आयोजन लखनऊ में किया जा चुका है।
  • राहुल गाँधी और अखिलेश यादव यूपी चुनाव के तहत करीब एक दर्जन रैलियां भी साथ करेंगे।
  • वहीँ राहुल गाँधी और अखिलेश यादव 5 फरवरी को कानपुर में भी रोड शो का आयोजन करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें