उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
27 साल यूपी बेहाल के नारे पर अटके राहुल गाँधी:
- रविवार 29 जनवरी को राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने गठबंधन के तहत ताज होटल में प्रेस कांफ्रेंस की थी।
- प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया ने राहुल गाँधी और अखिलेश यादव से सवाल पूछे।
- इस दौरान एक पत्रकार ने 27 साल यूपी बेहाल के नारे पर सवाल किया।
- सवाल सुनते ही राहुल गाँधी एक समय के लिए सकपका गए।
- बाद में उन्होंने संभलते हुए कहा कि, 27 साल खुशहाल होंगे, काम भी पसंद आएगा।
- साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि, जो भी हमारी विचारधारा व्यक्त करते हैं, वो इस कैंपेन में शामिल हो सकते हैं।
क्यों सकपकाए राहुल गाँधी:
- राहुल गाँधी रविवार को अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
- इस दौरान एक पत्रकार के 27 साल यूपी बेहाल के सवाल पर राहुल गाँधी सकपका गए।
- जिसके बाद उन्होंने संभलते हुए जवाब दे दिया।
- जिसके पीछे राहुल गाँधी की खुद की मजबूरी रही होगी, क्योंकि कांग्रेस 27 साल से यूपी की सत्ता की दौड़ में नहीं रही है।
- वहीँ राहुल गाँधी ने कहा कि, मैंने बहुत पहले ही कहा था कि, अखिलेश अच्छा लड़का है और उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है।
- अगर इस बात को मान भी लें तो फिर कांग्रेस ने 27 साल यूपी बेहाल का नारा क्यों दिया?
- यदि पार्टी ने नारा दिया ही था तो गठबंधन होने के बाद ही नारा बदला क्यों गया?
- क्या ये गठबंधन की शर्तों में से एक है?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘यूपी के लड़के’
#Indian National Congress
#indian national congress leader rahul gandh
#indian national congress leader rahul gandhi made fumbles on 27 saal UP behal.
#joitn press conference
#rahul gandhi fumbles
#rahul gandhi fumbles over 27 saal UP behal
#rahul gandhi fumbles over 27 saal UP behal today at joitn press conference
#rahul gandhi made fumbles on 27 saal UP behal.
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#चुनाव प्रचार अभियान
#चुनावी नारे
#डिंपल यादव
#पार्टी कार्यालय
#प्रियंका गांधी
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राज बब्बर
#राजेंद्र चौधरी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#राहुल गांधी
#रोड शो
#लखनऊ
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#सपा कांग्रेस गठबंधन
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार