राहुल गाँधी ने नोटबंदी के विरोध में जौनपुर में सभा को संबोधित किया. राहुल ने पीएम मोदी पर लगातार हमले किये. मोदी ने नोटबंदी को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

1200 करोड़ की टॉफी मोदी ने विजय माल्या को दी:

  • राहुल ने कहा कि विदेश में एकाउंट खोलने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई.
  • मोदी सरकार के पास स्वीज एकाउंट वालों के नाम हैं.
  • मोदी कालेधन के पीछे क्यों नहीं गये.
  • स्विटजरलैड सरकार ने मोदी जी को लिस्ट दी है.
  • उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कालाधन रियल ईस्टेट में है.
  • राहुल ने कहा कि पीएम को मालूम है काला धन कहाँ है.
  • 50 परिवारों के पास हिंदुस्तान के धन का सबसे बड़ा भाग है.
  • ये पीएम नरेंद्र मोदी जी की देन है.
  • इन परिवारो के लोग नरेंद्र मोदी जी के साथ अमेरिका,चाइना जाते है उनके जहाज में बैठते हैं.
  • 8 नवंबर के बाद 1200 करोड़ की टॉफी मोदी जी ने विजय माल्या को दी थी.
  • गरीब लोगों के पैसे से हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज़ा माफ होने जा रहा है
  • कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता को नोटबंदी की सच्चाई पूरे देश तक पहुंचानी है.

कालेधन के खिलाफ लड़ाई का क्या हुआ:

  • राहुल ने कालेधन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
  • मोदीजी ने कहा मैंने किसी को नोटबंदी के बारे में नहीं बताया,.
  • लेकिन नोटबंदी से पहले बंगाल और बिहार में बीजेपी ने सारे पैसे जमा कर दिए.
  • देश में 100 रुपये में से 2 पैसे नकली हैं, मोदीजी इस बार बात तक नहीं करते हैं.
  • काले धन की लड़ाई के खिलाफ थे पीएम, वायदे का क्या हुआ?
  • मोदी की योजना थी, कि गरीबों का पैसा छः महीने तक फँसी रहे.
  • अमीरों ने जो बैंकों से 8 लाख करोड़ का चंदा लिया, उसे माफ़ करने के लिए नोटबंदी हुई है.
  • सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, नोटबंदी गरीबों के ऊपर ‘फायर बॉम्बिंग’ है.
  • राहुल गाँधी ने संबोधन समाप्त करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता नोटबंदी की सच्चाई पूरे देश को बताएं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें