राहुल गाँधी झाँसी में संबोधन कर रहे हैं. इसके पहले अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया.चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार शुरू है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुंदेलखंड में सभा को संबोधित किया.

बिहार चुनाव को याद रखना होगा:

  • राहुल गाँधी ने बिहार चुनाव को लेकर बात की.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते थे बिहार में बीजेपी जीत रही है.
  • चुनाव के बाद आज तक बिहार का नाम नहीं लिया.
  • वैसे ही यूपी चुनाव के बाद उनके मुंह से उत्तर प्रदेश का नाम नहीं निकलेगा.
  • मैंने किसानों के लिए रैली की, यात्रा निकाली.
  • मैंने पीएम मोदी से कहा कि किसानों का कर्ज माफ़ कर दीजिये.
  • मैंने पीएम से कहा कि किसानों का कर्ज माफ़ कीजिये लेकिन पीएम ने कुछ जवाब नही दिया।

राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को घेरा

  • मीडिया पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि टीवी और अख़बार में लोग सच नही बताते हैं.
  • मोदी जी, जहाँ भी जाते हैं वहां रिश्ता बनाते हैं.
  • काशी में बोल रहे थे कि माँ गंगा ने उन्हें बुलाया था.
  • मैं कहता हूँ मोदी जी, बोलने से कुछ नहीं होता है.
  • उन्होंने कहा कि मैं काशी में सोलर लैंप लग जायेंगे.
  • भोजपुरी फिल्म सेण्टर बन जायेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
  • लेकिन कुछ नही किया उन्होंने वाराणसी में.

मेक इन इंडिया की बात करके विदेशी कंपनी को काम देते हैं मोदी:

  • मेक इन इंडिया की बात तो करते हैं लेकिन टेंडर अमेरिका की कंपनी को देने की बात करते हैं.
  • BHEL को काम देने बजाय चीन को काम देते हैं.
  • मेक इन इंडिया कहते हैं लेकिन फोन में मेड इन चाइना लिखा होता है.
  • विजय माल्या हिंदुस्तान में शराब बेचता है और लन्दन में पार्टी करता है.
  • कांग्रेस और सपा मिलकर सरकार बनाएगी और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
  • मोदी से पूछना है कि इतने दिनों में क्या काम किया.
  • अखिलेश और मैं मिलकर पीएम मोदी की मदद करेंगे.
  • यूपी में मोदी जी आते हैं और उनके नेता नहीं आते हैं.
  • एक व्यक्ति अकेले कितना काम करेगा.
  • इसलिए हम मोदी की थकान कम करेंगे और अखिलेश को सीएम बनाएंगे.
  • राहुल ने कहा मोदी 2019 के बाद फूल टाइम रेस्ट करेंगे.
  • राहुल ने कहा कि हम बीजेपी को यूपी में हराकर दिखाएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें