कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी प्रदेश चुनाव से पहले यूपी में किसान यात्रा कर रहे हैं, यह यात्रा देवरिया से शुरू हुई थी, साथ ही इसका समापन दिल्ली में होगा।

कानपुर तक पहुँच चुकी है ‘किसान यात्रा’:

  • 2017 के यूपी मिशन के तहत किसान यात्रा लेकर निकले राहुल गाँधी कानपुर तक पहुँच चुके हैं।
  • पूरी किसान यात्रा के दौरान राहुल गाँधी यूपी के गांवो और शहरों में अलग-अलग तरीकों से संवाद कर रहे हैं।
  • कानपुर देहात से कानपुर शहर पहुंचे राहुल गाँधी ने जनसभा को संबोधित किया।
  • अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि, पीएम मोदी हिन्दुस्तान की जनता के बीच जहर घोल रहे हैं।
  • साथ ही उन्होंने पीएम पर हिन्दू-मुस्लिम के बीच लड़ाई लगवाने का भी आरोप लगाया।
  • उन्होंने आरोपों के क्रम में आगे कहा कि, पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ झूठ ही बोला है।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, पीएम ने हरियाणा में जाट को गैर जाट से लड़वा दिया।
  • उन्होंने बिहार, महाराष्ट्र और असम में मोदीजी ने एक-दूसरे को लड़वा दिया।
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि, किसी को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि, ये देश उसका नहीं है।
  • वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि, अगर किसी को दबाने की कोशिश की गयी तो, कांग्रेस पार्टी सख्त कदम उठाएगी।
  • मैंने धर्म ग्रन्थ पढ़े हैं, गीता और उपनिषद पढ़े हैं, जिसमें लिखा है कि, सत्य के लिए लड़ना चाहिए।
  • लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जब बोलते हैं, झूठ ही बोलते हैं। अपने ढाई साल के कार्यकाल में मोदी ने सिर्फ झूठ ही बोला है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, किसी धर्म में ये नहीं लिखा है कि, एक-दूसरे को लड़ाना चाहिए।

रेल बजट की जगह किसान बजट लाये सरकार:

  • राहुल गाँधी ने जनसभा के दौरान आगे कहा कि, यदि केंद्र सरकार रेल बजट को खत्म कर रही है तो किसान बजट लाये सरकार।
  • राहुल गाँधी अपनी यात्रा में लगातार किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं।
  • जिसमें किसानों की कर्ज माफ़ी भी शामिल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें