उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर राज्य में किसान महायात्रा लेकर निकलें राहुल गांधी आज कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का आज 14वां दिन है। आज वह कानपुर देहात होते हुए कानपुर शहर पुहंचेंगे और आज रात वह कानपुर में ठहरेंगे। राहुल गांधी के आज के कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 12 बजे घाटमपुर में खाट सभा के साथ होगी। जिसके बाद उनका एक रोड शो भी प्रस्तावित है।

आज का कार्यक्रमः

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष सुबह 11 बजे कानपुर देहात के मूसानगर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12 बजे कानपुर के घाटमपुर में राहुल खाट सभा को संबोधित करेंगे।
  • जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे राहुल कानपुर देहात के रमईपुर सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • फिर दोपहर 2 बजे राहुल गांधी कानपुर शहर के नौबस्ता में गल्ला मंडी के पास सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • राहुल गांधी दोपहर 2.30 बजे कानपुर शहर के नौबस्ता चौक में सभा स्थल पर रहेंगे।
  • वह दोपहर 3 बजे कानपुर शहर के बारादेवी चौक के सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • दोपहर 3.15 बजे कानपुर शहर के पापुलर धर्म कांटा के सभा स्थल पर रहेंगे।
  • 3.30 पर राहुल गांधी कानपुर शहर के चावला मार्केट चौक सभा स्थल पर रहेंगे।
  • वहीं, शाम 7.15 पर कांग्रेस उपाध्यक्ष फूल बाग में श्याम लाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
  • शाम 7.45 पर राहुल कटेहरी बाग के सभा स्थल पर पहुंचेंगे, और उनका रात्रि विश्राम भी कानपुर में होगा।

राहुल की खाट सभा पर पुलिस का पहरा!

कानपुर में निकालेंगे 6.5 किमी लंबा रोड शोः

  • राहुल शाम 4 बजे कानपुर के विजय नगर चौक से अपना रोड़ शो शुरु करेंगे।
  • कानपुर में राहुल गांधी का यह रोड़ शो 6.5 किमी लंबा होगा।
  • राहुल का यह रोड शो विजय नगर चौक से शुरू होकर अतुल माहेश्वरी चौक फिर हरिबंस सिह भल्ला चौक पहुंचेगा।
  • यहां से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए गुमटी गुरुद्वारा और ओम बिल्डिंग चौक तक जाएगा।
  • यहां से राहुल का यह रोड शो लेनिन पार्क चौक वहां से बल खंडेश्वर मंदिर चौक फिर मोहम्मद अली पार्क पुहंचेगा।
  • जिसके बाद यह शो हलीम कॉलेज चौक और फिर तिलक महल होते हुए कोतवाली चौक पर खत्म होगा।
  • राहुल का यह रोड शो शहर के तमाम क्षेत्रों से होते हुए फूलबाग में खत्म होगा।
  • यहां वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबेडकर व श्याम लाल गुप्त पार्षद जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे।

खाट पंचायत खत्म होते ही जनता ने कर दी राहुल की ‘खटिया खड़ी’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें