उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उनका खाट सभाएं बड़ी समस्या बन रहीं हैं। दरअसल पिछले दिनों खाट सभा के खटिया लुटने की घटनाएं सामने आयी है। राहुल गाधी की खाट सभा में लगातार लुट रही खाट को देखते हुए अब खाटों पर भी पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। इस समस्या से निपटने के लिए गुरुवार को कौशाम्बी में खाटों को बचाने के विशेष इंतजाम किये गए थे।

  • कौशाम्बी खाट सभा में खाटों को बचाने के लिए खाटों के चारों तरफ पुलिस वाले तैनात थे।
  • पुलिसवाले सतर्क थें कि राहुल गांधी की खाट सभा खत्म होते ही लूट न मच जाए।
  • कल शाम जैसे ही राहुल की खाट सभा खत्म हुई पुलिसवालों ने खाटों को चारों ओर से घेर लिया।
  • इसके साथ ही सभा खत्म होते ही आयोजकों ने खाटों को समेटना शुरू कर दिया।
  • इस दौरान कई लोगों की पुलिस से मामूली झड़प भी हो गई।
  • कौशाम्बी में राहुल में खाट सभा में आये लोगों की तादात अच्छी खासी थी।
  • राहुल की सभा जैसे ही खत्म हुई वहां से ज्यादातर लोग तो चले गए लेकिन कई लोगं खाट पकड़कर बैठे रहें।
  • यहां ये लोग पुलिसवालों के हटने का इंतजार करते दिखाई दियें।
  • लेकिन आखिरकार इन लोगों का खाली हाथ वहां से जाना पड़ा।

आज राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रोड शो !

मोदी पर साधा निशानाः

  • राहुल की सभा में आई कुछ महिलाओं ने कहा कि वो राहुल गाँधी को सुनने आई थी।
  • क्योंकि उनसे कहा गया था कि सभा में उन्हें खाट भी मिलेगी।
  • यहां राहुल ने एकबार फिर खाट चोरी के बहाने मोदी पर हमला बोला।
  • राहुल ने सवाल किया, कि जब किसान खाट अपने घर ले जाए तो उन्हें पत्रकार चोर कहते हैं।
  • लेकिन जब विजय माल्या कई हजार करोड़ लेकर फरार हो गए तो मोदी सरकार चुप क्यों है?

संगम के तट पर राहुल! नेहरू और गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें