उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी में किसान यात्रा कर ताबड़तोड़ रोड शो और खाट सभाएं कर रहे हैं। देवरिया से दिल्ली तक की किसान महायात्रा पर निकले राहुल गांधी की पहले चरण की यात्रा लखनऊ में समाप्त हो चुकी है। अब सोमवार से उनके दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने जा रही है।

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने अभियान का दूसरा चरण लखीमपुर खीरी से  शुरू करेंगे।
  • दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत के लिए राहलु आज अमौसी एयरपोर्ट से सीतापुर होते हुए लखीमपुर रवाना हो गए हैं।
  • यहां लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व सांसद राजा राम पाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
  • इस दौरान लखनऊ कैण्ट विधायक रीता बहुगुणा जोशी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहीं।
  • इसके बाद राहुल का काफिला सीधे सीतापुर के लिए रवाना हो गया।

जानिएः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज क्या करने वाले हैं खास!

क्या है कार्यक्रमः

  • राहुल गांधी लखनऊ के बक्शी का तालाब के साथ ही इटौंजा तथा सीतापुर के सिधौली में सभा करेंगे।
  • सीतापुर के कमलापुर के साथ ही वैदही वाटिका पर बैठक के बाद चीता पासी को श्रद्धांजलि देंगे।
  • इसके बाद दिन में करीब दो बजे से उनका सीतापुर के ट्रांसपोर्ट चौराहे से करीब ढाई किमी का रोड शो होगा।
  • सीतापुर में रोड शो घंटाघर, जिला अस्पताल,उजागर लाल कॉलेज, कोट चौक, मन्नी चौक व चौधरी टोला तक होगा।
  • सीतापुर में राहुल गांधी करीब चार बजे काजी कमालपुर तथा हरगांव में राहुल बैठक करेंगे।
  • राहुल सीतापुर में रोड शो करने के साथ ही लखीमपुर में रोड शो तथा खाट पर चर्चा कार्यक्रम भी करेंगे।
  • लखीमपुर खीरी में करीब पांच बजे से खाट पर चर्चा कार्यक्रम होगा।
  • राहुल गांधी इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

किसान यात्रा के 15वें दिन उन्नाव-रायबरेली में रहेंगे राहुल गांधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें