कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार से प्रदेश चुनावों के मद्देनजर अपनी ‘किसान यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।

देवरिया के रुद्रपुर से होगी यात्रा की शुरुआत:

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’ मंगलवार से शुरू हो रही है।
  • यात्रा की शुरुआत देवरिया जिले के रुद्रपुर से होगी।
  • गौरतलब है कि, 2500 किमी लम्बी यह यात्रा रुद्रपुर तहसील से दिल्ली तक जाएगी।
  • इस दौरान राहुल गाँधी करीब 25 हजार किसानों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे।
  • इसी के साथ पीएम मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम पर आधारित ‘खाट पर चर्चा’ करेंगे।
  • कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

राहुल गाँधी के कार्यक्रम:

  • किसान यात्रा में राहुल गाँधी के कार्यक्रम निम्न प्रकार से होंगे।
  • राहुल गाँधी मंगलवार को चार्टेड प्लेन से गोरखपुर पहुंचेंगे।
  • उसके बाद सड़क मार्ग से देवरिया के रुद्रपुर के लिए निकलेंगे।
  • देवरिया में किसानों के साथ खाट पर बैठकर उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
  • जिसके बाद देवरिया में राहुल गाँधी रोड शो करेंगे।
  • किसान यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले एक गांव के किसान के यहाँ दोपहर का भोजन करेंगे।

यात्रा का रूट:

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष के देवरिया में रोड शो के बाद यात्रा कुशीनगर जाएगी।
  • यहाँ किसानों से वार्ता के बाद राहुल गाँधी लीलावती देवी स्टेडियम में खाट चौपाल लगायेंगे।
  • कुशीनगर के बाद राहुल गाँधी लगभग 8 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे।
  • जहाँ पार्टी कार्यकर्ता और किसान राहुल गाँधी का स्वागत करेंगे।
  • इसके बाद कूड़ाघाट होते हुए राहुल गाँधी सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
  • अगले दिन राहुल गाँधी सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर इन्सेफ्लाइटिस के मरीजो से मिलेंगे।
  • सुबह 11 बजे शहर में राहुल गाँधी का लगभग 6 किमी तक रोड शो होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें