उत्तर प्रदेश चुनाव के तहत पूर्वांचल में कांग्रेस पार्टी की पकड़ बनाने के लिए मंगलवार से राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’ शुरू हो चुकी है।

गोरखपुर में करेंगे ‘रोड शो’:

  • कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पूर्वांचल में पकड़ बनाने के लिए सूबे में किसान यात्रा की शुरुआत कर दी है।
  • जिसके तहत राहुल राहुल गाँधी बुधवार को गोरखपुर में रोड शो करेंगे।
  • सुबह करीब 11.30 बजे राहुल गाँधी का रोड शो शुरू होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष के कार्यक्रम:

  • राहुल गाँधी सुबह 10 बजे गोरखपुर सर्किट हाउस से निकलकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे।
  • जहाँ वो इंसेफ्लाइटिस के मरीजों से मुलाकात करेंगे।
  • सुबह करीब 11.30 बजे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मेन गेट से रोड शो की शुरुआत करेंगे।
  • दोपहर 2.15 बजे राहुल गाँधी कालेसर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जनसभा के संबोधन के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष सहजनवां पहुंचेंगे।
  • जहाँ वो किसानों और दलितों के चार परिवारों से मिलेंगे।
  • इसके अलावा वो एक दलित परिवार के घर पर भोजन भी कर सकते हैं।
  • राहुल गाँधी शाम 5 बजे संतकबीरनगर के मगहर में जनसभा करेंगे।
  • शाम 5.30 बजे खलीलाबाद में खाट सभा करेंगे।
  • शाम 6.30 बजे राहुल गाँधी संतकबीरनगर जिले के मनियरा बाजार में रोड शो करेंगे।
  • इसके बाद शाम 7.00 बजे कांटे तिराहा बस्ती में जनसभा करेंगे।
  • शाम 7.30 बजे मुंडेरवा शुगर मिल में किसान प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

पूर्वांचल में कांग्रेस के अस्तित्व को खतरा:

  • राहुल गाँधी ने पूर्वांचल से किसान यात्रा की शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि पूर्वांचल में कांग्रेस के अस्तित्व को सबसे ज्यादा खतरा है।
  • वहीँ कांग्रेस के कई पुराने नेता अन्य दलों का दामन थाम चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें