वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और यूपी प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 6 सितंबर से यूपी के चुनावी महासमर का आगाज करेंगे। राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते से लेकर करीब एक महीने तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी किसी बड़ी रैली को संबोधित नहीं करेंगे, बल्कि छोटी-छोटी सभाएं और रोड शो करेंगे। कांग्रेस ने राहुल की इस यूपी यात्रा को महायात्रा का नाम दिया है।

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष 6 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में देवरिया से अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
  • इस एक महीने के दौरान राहुल गांधी 2500 किमी का सफर तय करेंगे।
  • इस यात्रा में वे उत्तर प्रदेश की 403 में से 223 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
  • लम्बे अरसे से यूपी की सत्ता से दूर चल रही कांग्रेस इन चुनावों में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर रही है।
  • गौरतलब है कि कांग्रेस ने आखिरी बार करीब तीन दशक पहले राज्य में सरकार बनाई थी.
  • कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया था।
  • अब राहुल गांधी अगले एक महीने तक यूपी में ताबड़तोड़ सभाएं करने जा रहें हैं।
  • कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
  • काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष और सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित के नेतृत्व में पहले ही 27 साल यूपी बेहाल नारे के साथ यात्राएं चल रहीं हैं।

RSS के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा- राहुल गांधी

नौजवानों से करेंगे संवादः

  • 6 सितंबर से शुरी होने वाली अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी करीब 2500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
  • 39 जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा में राहुल 21 जिलों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे।
  • रोड शो के दौरान वह किसानों, नौजवानों और कामगारों से खुला संवाद करेंगे।
  • राहुल गांधी नौजवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेगें और उनमें जोश भरने का काम करेंगे।

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित पोस्टर के बाद कांग्रेस ने किया एक और वार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें