कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज खीरी के अलावा शांहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली में रहेंगे। इस व्यस्त कार्यक्रम में राहुल लखीमपुर की सड़कों पर रोड शो कर रहें हैं। अपने युवराज के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को बैनर-पोस्टर और झंड़ों से पाट दिया है। राहुल की किसान यात्रा के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है और आज वे चार जिलों का दौरा करेंगे।

राहुल का कार्यक्रमः

  • अब से कुछ ही देर में राहुल लखीमपुर खीरी के संकटा देवी मंदिर चौक से 2 किमी लंबा रोड शो शुरु करेंगे।
  • यह रोड शो सराफा बाजार- बड़ा चौराहा- हमदर्द चौक होते हुए विलोभी गेट पर खत्म होगा।
  • इसके बाद दोपहर 1 बजे वह लखीमपुर खीरी के बेहाजाम सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1.30 बजे राहुल लखीमपुर खीरी के कासटा सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • यहां से दोपहर 2 बजे राहुल लखीमपुर खीरी के मिटौली सभा स्थाल पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2.45 बजे वह लखीमपुर खीरी के भीकापुर सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

सीतापुरः रोड शो के दौरान युवक ने फेंका राहुल पर जूता!

  • वह दोपहर 3.15 बजे लखीमपुर खीरी के अमीरनगर सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • दोपहर 3.45 बजे राहुल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
  • यहां से शाम 4.30 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहजहांपुर के पोवयान पब्लिक हाइयर सेकेन्ड्री स्कूल में खाट सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।
  • शाम 6.15 बजे राहुल का काफिला शाहजहांपुर के निगोही सभा स्थल पर पहुंचेंगा।
  • शाम 7.15 बजे वह पीलीभीत जिले के बिस्लापुर सभा स्थल पर रहेंगे।
  • वहीं रात 8.15 बजे बरेली जिले के भूटा चौक के सभा स्थल पर रहेंगे।
  • राहुल गांधी आज रात बरेली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

बरेली में मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे की राह पकड़ेंगे राहुल गांधी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें