केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ यूपी चुनाव के चौथे चरण में प्रचार अभियान के तहत बुंदेलखंड में हैं. वहां उन्होंने सपा कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला. अखिलेश यादव पर भी उन्होंने निशाना साधा. जालौन में बोलते हुए गृहमंत्री ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को भ्रष्ट दलों का गठबंधन बताया.

जालौन में सपा-कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह:

  • कांग्रेस का विरोध कर सपा को खड़ा किया मुलायम सिंह यादव ने.
  • अखिलेश यादव ने उनकी परवाह नहीं की.
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश बोलते हैं कि काम बोलता है.
  • लेकिन फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन की जरुरत क्यों पड़ी.
  • यूपी में अपराध पर नकेल नहीं कस पाए हैं अखिलेश.
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी ने भाजपा पर यकीन जताया है.
  • 80 में 73 सांसद भाजपा को दिए यूपी की जनता ने, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ.
  • अखिलेश यादव की सरकार में भ्रष्ट नेताओं ने सूबे को लूटने का काम किया है.
  • पीएम मोदी की बातों को दोहराते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सपा का काम नहीं कारनामा बोलता है.
  • गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
  • किसानों की कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध है.
  • सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा.
  • गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा भाजपा ने किया है.
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें