भले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत अन्य कांग्रेसी नेता इस बात को मानने के लिए तैयार ना हो कि रीता बहुगुणा के भाजपा में जाने से पार्टी का नुकसान हुआ है। लेकिन हकीकत यही है कि चुनाव से ऐन पहले रीता बहुगुणा के इस कदम से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। जिस ब्राहम्ण को सीएम फेस बना कर कांग्रेस सवर्ण जातियों को लुभने में लगी थी, उसकी रीता जोशी ने हवा निकाल दी।

  • यकीनन रीता बहुगुणा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा चेहरा नहीं थी।
  • माना जाता है कि रीता जोशी के पास बहुत बड़ा जनाधार नहीं है।
  • लेकिन पार्टी के भीतर वह बडा ब्राहम्ण फेस थी।
  • रीता जोशी का लबा सियासी सफर रहा है और वह कांग्रेस की जमीनी स्तर पर सक्रिय नेताओ मे शुमार होती हैं।
  • ऐसे में रीता बहुगुणा का कांग्रेस को छोड़कर जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

शीला पर भारी पड़ा उम्र का दबावः

  • कांग्रेस ने यूपी में ब्राहम्णों को लुभाने के लिए शीला दीक्षित को सीएम फेस के तौर पर पेश किया।
  • लेकिन खुद शीला इस हालत में नहीं है कि वह मंच पर दमदार तरीके से खड़ी है सकें।
  • शीला दीक्षित के ऊंचे राजनीतिक कद पर अब उनकी उम्र भारी पड़ रही है।
  • कांग्रेस की बस यात्रा के दौरान कई बार बीमार हो कर वह बीच रास्ते लौट चुकी हैं।
  • ऐसे मे ब्राहम्णो को अपने पाले में करने की कांग्रेस की कोशिशे नाकाम साबित हो रही है।
  • इन सबके बीच रीता जोशी के पलायन ने कांग्रेस के ब्राहम्ण कार्ड की हवा ही निकाल दी।
  • अब ब्राहम्णो के सहारे सवर्णो को लुभाने में जुटी कांग्रेस को गहरा आघात लगा है।

खून की दलाली वाले बयान से हुआ दुखः

  • रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गईं।
  • दिल्‍ली स्थित बीजेपी ऑफिस में उन्‍हें अमित शाह, श्रीकांत शर्मा ने पार्टी ज्‍वाइन कराई।
  • इस दौरान जोशी ने कहा, ‘राष्‍ट्र और प्रदेश के हित में कांग्रेस छोड़ी है।
  • राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान से मुझे भी दर्द हुआ।
  • रीता ने कहा कि इस बयान से राहुल ने दुनिया में भारत की साख गिरायी है।
  • सेना को पीएम मोदी ने पूरा समर्थन दिया। सर्जिकल स्‍ट्राइक सेना के लिए बड़ी उपलब्धि है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें