बीजेपी ने जब 149 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये तभी ये अंदाजा लगाया जाने लगा था कि बाहरी दलों से आये नेता पार्टी के लिए चुनौती बन सकते हैं. सूबे में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने अभी पूरी लिस्ट जारी नहीं की है क्योंकि अधिकांश सीटों पर अभी भी उम्मीदवारी तय नहीं हो पायी है.

साहिबाबाद सीट बनी जंग का मैदान:

  • साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए पंकज सिंह तैयार बैठे हैं.
  • पंकज सिंह भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के पुत्र हैं.
  • राजनाथ सिंह गृहमंत्री का पदभार संभाल रहे हैं.
  • ऐसे में इस सीट का महत्व कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है.
  • वहीँ बीजेपी आलाकमान पंकज सिंह को मिर्जापुर या माट से टिकट देने के मुड में है.
  • बीजेपी पंकज को साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती है.
  • क्षेत्र में दो ठाकुर प्रत्याशी पहले से ही मौजूद हैं.
  • ऐसे में बीजेपी जातिगत भेदभाव के पचड़े में पड़ने से बच रही है.
  • राजनाथ सिंह ने भी अभी तक साहिबाबाद सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर चुप्पी साध रखी है.
  • साहिबाबाद सीट के लिए यशपाल शर्मा भी ताकत आजमा रहे थे.
  • टिकट के लिए जोड़-तोड़ उनको महंगा पड़ गया जब बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.
  • हालाँकि यशपाल शर्मा का इस मामले पर कुछ और ही कहना है.
  • उन्होंने सीधे-सीधे मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट के लिए बड़ी राशि मांगने का आरोप लगाया.
  • बीजेपी में दाल गलती ना देख यशपाल ने कल ही कांग्रेस का दामन थाम लिया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें