दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दिक्षित आज अपनी ससुराल उन्नाव पहुंच रहीं हैं। शीला दीक्षित के ससुराल पहुंचने से पहले ही उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महराज ने उनपर जोरदार हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाते हुए साक्षी महराज ने भी शीला को दिल्ली का रिजेक्टेड माल बताया है।

क्या दिल्ली का रिजेक्टेड माल यूपी में चलेगाः

  • भाजपा सांसद को तो जैसे आदत ही है विवादों में रहने की।
  • लम्बे अरसे के बाद उन्होने अपनी जुबान खोली तो उन्नाव की बहु को रिजेक्टेड माल की संज्ञा दे दी।
  • भाजपा सांसद ने कहा कि फिलहाल तो दिल्ली से दस वर्ष तथा उससे पुरानी डीजल गाड़ियां बाहर की जा रहीं हैं।
  • उन्होने कहा कि कांग्रेस ने तो इस मामले में सीमा ही पार कर दी है।
  • कांग्रेस ने तो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ही दिल्ली की सीमा के बाहर कर दिया है।
  • भाजपा सांसद ने कहा कि मेरा सिर्फ यही सवाल है कि क्या दिल्ली की रिजेक्टेड माल यूपी में चलेगा।

कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए, सोनिया मुक्त नहीः

  • कांग्रेस उम्मीदवार शीला पर हमला बोलने के साथ ही साक्षी ने सोनिया गांधी को भी नहीं बख्शा।
  • उन्होंने वाराणसी रोड शो के दौरान सोनिया गांधी के बीमार हो जाने पर तंज कसा।
  • साक्षी ने कहा कि सोनिया रैली करने गईं थी, बेचारी बीमार हो गईं।
  • अब उनके स्वस्थ होने की कामना भी हमें ही करनी पड़ रही है।
  • उन्होने कहा कि हमे कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए, सोनिया मुक्त नहीं।

शीला दीक्षित जाएँगी पुश्तैनी घर, खेलेंगी ‘ब्राह्मण कार्ड’!

दो-तिहाई बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकारः

  • अपने बयान में साक्षी महाराज ने कहा कि यहां मुलायम, मायावती और कांग्रेस सब परेशान हैं।
  • अब तो नीतीश कुमार भी आ रहें हैं सबको मोदी के खिलाफ एकजुट करने के लिए, लेकिन हम जानते हैं कि मेढ़क एक तराजू में नहीं बैठाये जा सकते हैं।
  • उन्होने कहा है कि सबको पता है भाजपा दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने वाली है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें