अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान के आपसी रिश्ते जगजाहिर हैं। संगीत सोम और आजम खान के बीच पिछले काफी समय से तीखी जुबानी जंग देखी जा रही है। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए संगीत सोम बुलंदशहर में काफी तल्ख अंदाज में आजम खान पर निशाना साधते नजर आये। सोम ने कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन मेरा बस चला तो देश का उन्हें पीएम के ऑफिस का चपरासी भी बनने नहीं दूंगा।

  • मालूम हो कि संगीत सोम बुलंदशहर के पहासू में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में पहुंचे थें।
  • यहां उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने के मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है।
  • भाजपा ने विधायक ने कहा कि मिलेगा भी कहां से जब सारा पैसा चाचा आजम ही ले लेंगे।
  • इस दौरान सोम ने आजम के पीएम बनने के सपने वाले बयान पर तल्ख टिप्पणी की।
  • उन्होंने कहा कि आजम को पीएम क्या, पीएमओ का चपरासी भी नही बनने दूंगा।
  • संगीत सोम ने कहा आजम के अंदर की संवेदना मर चुकी है।
  • आजम ने हाईवे गैंगरेप मामले की पीड़िताओं के साथ हुई वारदात को ही सियासी बता दिया।
  • जिस शख्स के अंदर संवेदना नही, ऐसे आदमी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

खेलों में राजनीतिक दखल को लेकर आजम ने मोदी पर साधा निशाना

जौहर यूनीवर्सिटी आतंकवाद का अड्डाः

  • अपने भाषण की शुरूआत में ही सोम ने कहा आजम की जौहर यूनीवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा है।
  • यूपी सरकार ने करोड़ों रुपए इस यूनीवर्सिटी पर न्यौछावर कर दिए हैं।
  • अखिलेश सरकार ने आजम को सरकारी जमीन कौड़ियों में बांट दी गई है।
  • इतना ही नहीं, गरीबों के घर भी इस यूनीवर्सिटी के लिए तोड़े गए हैं।
  • सोम ने कहा कि इस यूनीवर्सिटी में 80-80 लाख के गमले लगाए गए हैं।
  • भाजपा विधायक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, पता नहीं सीएम, आजम से इतना क्यों डरते हैं।
  • उन्होंने कहा कि वक्त आने दीजिए, हम आजम को उनकी औकात बता देंगे।

वोटिंग के दौरान विधानसभा के अन्दर भिड़े सपा-भाजपा विधायक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें