उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।

ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स की हुई बैठक:

  • बसपा ने रविवार को राजधानी लखनऊ में यूपी चुनाव के तहत ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की थी।
  • जिसकी अध्यक्षता बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने की।
  • बैठक में बसपा के सभी को-ऑर्डिनेटर्स को बुलाया गया था।
  • ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स की यह बैठक सतीश चन्द्र मिश्र के आवास पर की गयी थी।
  • 2012 में मिली हार के बाद से बसपा सुप्रीमो ने ब्राह्मण समाज से दूरी बना ली थी।
  • जिसके मद्देनजर यह बैठक बसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
  • मायावती एक बाद फिर से दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम गठजोड़ पर भरोसा जता रही हैं।

बैठक में दलित नेता भी हुए शामिल:

  • उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई गयी थी।
  • यह बैठक सतीश चन्द्र मिश्र के आवास पर आयोजित की गयी थी।
  • बैठक में पूरे प्रदेश से पार्टी के ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर्स शामिल हुए थे।
  • इसके अलावा बैठक में सुरक्षित सीटों के ब्राह्मण और दलित नेता भी शामिल हुए थे।
  • बैठक में सतीश चन्द्र मिश्र ने को-ऑर्डिनेटर्स का संबोधन भी किया।
  • अपने संबोधन में उन्होंने ब्राह्मण समाज से बसपा सुप्रीमो के साथ एकजुट होने की बात कही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें