[nextpage title=”satta baajar” ]

देश में कहीं भी चुनाव चल रहा हो, सट्टा बाजार गरम ना हो ऐसा होना लगभग असंभव ही है। इस समय देश के सभी सट्टेबाजों का ध्यान पूरी तरह से उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित है। एक ओर जहाँ कांग्रेस-सपा गठबंधन ने बसपा का खेल बिगाड़ा है, वहीँ भाजपा भी 265 सीटें जीतने के दावा कर रही है। ऐसे में सट्टा बाजार ले सूत्र क्या कहते हैं आइये जानते हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”satta baajar2″ ]

सीधी लड़ाई भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन की

  • सट्टा बाजार के सूत्रों की मानें तो लड़ाई भाजपा और गठबंधन के बीच की है
  • मायावती को भी वह ठीक ठाक सीटें दे रहे हैं मगर यह आंकड़ा कहीं भी बहुमत की तरफ जाता नहीं दिख रहा है
  • हालांकि मायावती को मिलने वाली सीटें सपा-कांग्रेस गठबंधन का समीकरण बिगाड़ने के लिए काफी है
  • उधर पूर्वांचल में टिकट के बंटवारे के बाद से भाजपा का भाव जरूर गिरा है

किसको कितनी सीटें

  • सट्टा बाजार के मुताबिक़ भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन दोनों को ही 130 के आस पास सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं
  • बसपा को 90-110 के आसपास सीटें मिल रही हैं
  • अगर इन आंकड़ों की मानें तो हंग असेंबली भी देखने को मिल सकती है
  • पर सट्टा बाजार बिहार चुनाव में भी गलत साबित हुआ था
  • मौजूदा ट्रेंड कहता है कि पब्लिक को अब ‘बहुमत वाली सरकार’ पसंद है

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें