[nextpage title=”seventh phase polling” ]

उत्तर प्रदेश में चल रहे 2017 विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान किया गया. सातवें चरण क ये मतदान बुधवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ जो की शाम 5 बजे समाप्त हो गया. अंतिम चरण का ये मतदान प्रदेश के 7 जिलों भदोही, चंदौली , गाजीपुर , जौनपुर , मिर्ज़ापुर, सोनभद्र और वाराणसी की 40 विधानसभा सीटों के लिए किया गया. इस दौरान शाम 5 बजे से पहले से लाइन में खड़े लोगों को 5 बजे के बाद भी अपना कीमती वोट देने का मौका दिया गया. हालांकि शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया.

अगले पेज पर देखिये पूरी खबर से साथ मतदान प्रतिशत के आंकड़े:

[/nextpage]

[nextpage title=”seventh phase polling” ]

सातवें चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर किया गया60.03% मतदान-

  • सातवें चरण के चुनाव में आज 60.03 प्रतिशत मतदान किया गया.
  • बता दें की सबसे ज्यादा 61.13% मतदान सोनभद्र जिले में किया गया.
  • जब की सबसे कम 58.30% मतदान भदोही जिले में देखने को मिला.
  • बता दें कि सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी थी.
  • मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं.
  • इस चुनाव में दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी विशेष ध्यान रखा गया.
  • जिसके लिए एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की भी सहायता ली गई.

सातवें चरण का मतदान का कुल प्रतिशत-

7th phase polling percentage 2017 election

सातवें चरण में 2012-2017 मतदान प्रतिशत में अंतर-

2012-2017 विधानसभा चुनाव के सभी चरणों का हाल एक नज़र में

2012-2017 polling percentage difference

  • गौरतलब हो कि पांचवें चरण के अम्बेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर मतदान कल गुरुवार 9 मार्च को किया जायेगा.
  • ये मतदान सपा प्रत्याशी की अकस्मात् मृत्यु के चलते नही हो पाया था.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें