पारिवारिक मतभेदों की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शनिवार को परिवारिक एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए आवास विकास परिषद की अवध शिल्पग्राम योजना के लोकार्पण के लिए एक साथ पहुंचे। लखनऊ हाट के उद्धाटन के मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

4 साल में सरकार ने बहुत काम कियाः

  • इस दौरान शिवपाल ने मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बांधें।
  • शिवपाल यादव ने आज मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
  • शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार साल में जितना काम हुआ, उतना काम पहले कभी नहीं हुआ।
  • इस मौके पर बोलते हुए शिवपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर सराहना की।
  • उन्होंने कहा कि उनके इस काम के लिए मैं उन्हें बधाई और धन्यबाद देता हूं।
  • उन्होंने कहा कि अगर पिछली सरकार ने काम किया होता हो तो आज प्रदेश और देश की तस्वीर कुछ और होती।
  • कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी में हर जिले और समाज के हर वर्ग का विकास हुआ।
  • प्रदेश सरकार के मंत्री ने बताया कि आज प्रदेश के प्रति व्यक्ति आया 40 हजार हो गई है।
  • शिवपाल ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने जो काम किया है।
  • उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश के लोग खुशहाल हैं।
  • शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “सपा सरकार ने 4 सालों में बहुत काम किया”।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, “समाजवादी सरकार ने जितना काम काम किया है, उतना काम अन्य सरकारें 40 सालों में भी नहीं कर पायीं”।

दंगाइयों को कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का संरक्षण हासिल- केशव प्रसाद मौर्य!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें