इटावा में प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राजनीतिक सरगर्मी को शांत करने वाला बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि 2017 चुनावों में अगर सपा बहुमत में आयी तो अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे परिवार में कहीं कोई विवाद नहीं है। पूरा परिवार एक साथ है। परिवार में झगड़े की खबरें मीडिया की देन हैं।

  • उम्मीद की जा रही है कि शिवपाल का बयान समाजवादी कुनबे में उपजे विवाद को थामने में बड़ा हथियार साबित होगा।
  • कल जब सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा।
  • मुलायम ने कहा था कि चुनाव में बहुमत आने पर पार्टी का विधानमंडल दल और हम सीएम तय करेंगे ।
  • सपा प्रमुख के इस बयान के बाद कयास लगाये जा रहें थे कि सपा अखिलेश के नेतृत्व के बिना ही चुनाव में जाने को तैयार है।
  • आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आजमगढ़ में कहा कि नेताजी ने कुछ बोला है तो सोच-समझ ही बोला होगा।
  • अखिलेश ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री का चयन विधानमंडल दल ही करेगा।

बहुमत में आये तो अखिलेश का नाम करेंगे प्रस्तावितः

  • अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
  • उनके इस बयान को परिवार और पार्टी में डैमेज कंट्रोल के तौर पर भी देखा जा रहा है।
  • शिवपाल ने साफ कर दिया कि अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार का चेहरा होंगे।
  • उन्होंने कहा कि यदि हम बहुमत में आये तो अखिलेश यादव का नाम सीएम के लिए प्रस्तावित करेंगे।
  • मालूम हो कि कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव कल बलिया के दौरे पर रहेंगे।
  • यहां से पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही वह प्रदेश सरकार की कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें