उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और कौमी एकता दल के बीच इतने दिनों से चल रही उठापटक आख़िरकार शांत हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में इस बात की अधिकारिक पुष्टि कर दी है कि नेताजी के आदेश पर कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो चुका है। शिवपाल ने कहा कि यह विलय पहले ही हो चुका है।

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार और कौमी एकता दल के बीच विलय हो गया है।
  • इससे पहले अंसारी बंधुओं ने पिछले महीने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर मुलाकता की थी।
  • इस दौरान अंसारी बन्धु करीब 26 मिनट तक रहे।
  • अंसारी बंधुओं ने सपा प्रमुख से अकेले में बातचीत की थी।
  • माना जा रहा है उसी दिन कौमी एकता दल का सपा में विलय हो गया था।

उत्तर प्रदेश की ‘सियासी संकट’ का सबसे बड़ा महाकवरेज!

नहीं हुई प्रेस कांफ्रेंस:

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे की समाजवादी पार्टी और माफिया मुख़्तार अंसारी की पार्टी के बीच विलय हो गया है।
  • यह विलय सपा प्रमुख के आवास पर हुआ, जहाँ अंसारी बंधुओं ने करीब 26 मिनट बिताये।
  • पिछली बार विलय पर हुए पारिवारिक नाटक के चलते सपा प्रमुख इस बार विलय पर प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे।
  • गौरतलब है कि, इससे पहले विलय की ख़बरों पर समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंट गयी थी।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश की नाराजगी के चलते सपा प्रमुख ने विलय तोड़ दिया था।
  • वहीँ विलय टूटने की ख़बरों से पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सपा प्रमुख के भाई शिवपाल सिंह यादव नाराज हो गये थे।

बेहद नाटकीय ढंग से कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में हुआ विलय!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें