यूपी चुनावों की धमक के बीच सपा में कलह बढ़ती दिखाई दे रही है. टिकट बंटवारे को लेकर सपा में एकमत नहीं है. अखिलेश यादव ने सपा प्रमुख को 403 नामों की लिस्ट सौंपी और आगामी चुनाव में इन्हें ही टिकट देने की वकालत की. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. शिवपाल यादव के पास ये खबर पहुंची तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाये.

175 लोगों को दिया जा चुका टिकट:

  • शिवपाल यादव ने 403 नामों की लिस्ट सौंपे जाने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी.
  • शिवपाल ने कहा कि टिकट का फैसला जीत के आधार पर होगा.
  • 175 लोगों को सपा का टिकट दिया जा चुका है.
  • ये बयान तब आया जब अखिलेश भी टिकट बंटवारे में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
  • उम्मीदवारों ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपने दावे पेश किये.
  • मुलायम सिंह ने सभी को आश्वासन दिया है.
  • लेकिंस शिवपाल यादव का ये बयान यादव परिवार में भूचाल खड़ा कर सकता है.
  • टिकट बंटवारे पर शिवपाल किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं.
  • इसका संकेत उन्होंने कुछ दिन पहले 17 नामों की लिस्ट जारी कर दे दिया था.
  • अब मुलायम सिंह यादव को इसपर अंतिम फैसला करना है.
  • शिवपाल और अखिलेश भी यही कहते रहे हैं कि सपा प्रमुख ही सर्वेसर्वा हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें