भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अध्यक्षा सोनिया गाँधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत काशी में अपने सबसे बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ पार्टी के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है।

कांग्रेस का अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन:

  • कांग्रेस पार्टी ने अपनी अध्यक्षा सोनिया गाँधी के नेतृत्व में आज काशी में अब तक का अपना सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया।
  • शक्ति प्रदर्शन के साथ ही पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के तहत पार्टी के प्रचार का शंखनाद भी कर दिया है।
  • काशी में सोनिया का रोड शो सर्किट हाउस से शुरू हुआ।
  • रोड शो ने करीब 6.4 किमी की दूरी तय करी, जिस दौरान शो में पांच हजार बाइक सवार शामिल थे।
  • रोड शो से पहले कांग्रेस अध्यक्षा ने अम्बेडकर पार्क में लगी डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालायार्पण किया।
  • 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से करीब दो साल बाद काशी पहुंची सोनिया गाँधी के काफिले को एनएसयूआई के सदस्यों ने रोक कर मुलाकात की।
  • इस दौरान एनएसआईयू के सदस्यों ने सोनिया गाँधी से मुलाकात कर अपनी मांगे सौंपी।
  • काशी में शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा के साथ, यूपी कांग्रेस के नए चीफ राज बब्बर, कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद और सूबे के आगामी चुनाव में कांग्रेस के तारणहार बने प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।

https://youtu.be/_RZSLa94g7g

यूपी कांग्रेस चीफ बोले, यूपी जीतने के लिए कांग्रेस को चमत्कार की जरुरत:

  • सोनिया गाँधी के रोड शो के दौरान यूपी कांग्रेस के नए चीफ राज बब्बर ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जीतने के लिए चमत्कार की जरुरत है।
  • वहीँ भाजपा ने कांग्रेस के रोड शो पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस एक वोटकटवा पार्टी है।
  • कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने रोड शो के दौरान कहा कि, बाबा विश्वनाथ के दर्शन से नई शुरुआत हुई है।
  • वहीँ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का शंखनाद कर दिया था, ये रोड शो इसकी दूसरी कड़ी है।

सोनिया गाँधी की तबियत बिगड़ी, आगे का कार्यक्रम रद्द:

  • वाराणसी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की तबियत बिगड़ गयी, जिसके चलते उनके अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
  • सोनिया गाँधी को हाई बीपी और डीहाइड्रेशन की शिकायत के चलते कार्यक्रमों को स्थगित किया गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें