राहुल गाँधी किसान यात्रा के जरिये यूपी में जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गाँधी यूपी के कई जिलों में किसान यात्रा और रोड शो कर चुके हैं. किसानों हित की बातें करते हुए राहुल ने इस दौरान लगातार केंद्र और राज्य सरकार को निशाना बनाया. उन्होंने खाट पंचायत के माध्यम से जमीन से जुड़े नेता साबित करने की पूरी कोशिश भी की.

सोनिया और प्रियंका भी उतरेंगी मैदान में:

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएंगी।
  • यूपी चुनाव से पहले तक गांधी परिवार के तीनों सदस्य यूपी में ही सक्रिय रहेंगे।
  • कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मिशन यूपी के लिए कैंपेन का मेगा प्लान तैयार किया है।
  • राहुल गाँधी की खाट पंचायत इसी का उदाहरण है.
  • इसका पहला हिस्सा राहुल गांधी की 2500 किलोमीटर की यात्रा का था।
  • अब राहुल की किसान यात्रा अंतिम दौर में है.
  • इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मैदान में उतारा जाएगा।
  • सोनिया गाँधी की रैलियां नवंबर के अंत तक होंगी।
  • इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका 150 विधान सभा सीटों पर प्रचार कर सकती हैं। चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर 7 अक्टूबर को बैठक है।

ये भी पढ़ें:   राहुल गांधी की किसान यात्रा पहुंची मेरठ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें