उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच विवादित बयानबाजी का दौर जारी है। अपने विवादित बयानों की वज़ह से चर्चा में रहने वाले आजम खान ने एक बार फिर गलत बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया’।
पीएम पर आजम खान के विवादित बोल
- आजम खान ने प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी की बात को एक बार फिर उछाला है।
- आजम ने उनकी शादी पर तंज कसा,
- उन्होंने कहा कि पीएम ने सात फेरे लिए पर एक भी बच्चा नहीं पैदा किया ,
- ऐसे में जो शादी की जिम्मेदारी नहीं निभा सकता वो देश की जिम्मेदारी क्या निभायेगा।
- उन्होंने कहा कि जो माँ बाप का सम्मान नहीं कर सकता उसका जीवन बेकार है।
- साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को बर्बाद कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्री गली-गली वोटों की भीख मांग रहे हैं।
- आजम ने कहा कि पीएम भले ही बाबा विश्वनाथ के मंदिर जा रहे हैं,
- लेकिन बाबा विश्वनाथ भी इस बार उनकी नहीं सुनने वाले हैं।
- बता दें कि इससे पहले भी आजम खान कई बार पीएम पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#abdullah azam khan
#Azam khan
#azam khan attacked modi
#azam khan case
#azam khan controversial statement over pm modi
#azam khan over modi marriage
#अब्दुल्ला आजम खान
#आजम खान
#आजम खान नरेंद्र मोदी
#मंत्री आजम खान
#समाजवादी पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान
#सात फेरे लिए पर एक भी बच्चा नहीं पैदा किया