समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. अखिलेश यादव से 120 सीट मांगी थी लेकिन अखिलेश यादव ने ये शर्त नहीं मानी. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि गठबंधन नहीं होगा. इसके साथ ही कांग्रेस ने अखिलेश यादव के इंकार के बाद ही 140 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस ने घोषित किये उम्मीदवार:

  • नरेश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस 120 सीटों की मांग कर रही थी.
  • अखिलेश यादव ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था.
  • सूत्रों के अनुसार कुछ ही सीटों को लेकर विवाद चल रहा था.
  • बता दें कि कल ही अखिलेश यादव ने एक सूची जारी की थी.
  • जिसमें 10 सीटों पर अखिलेश ने सपा के उम्मीदवार खड़े किये थे.
  • ये सीटें कांग्रेस की थी, जिसके बाद ही गठबंधन टूटने के कयास लगाये जाने लगे थे.
  • कांग्रेस ने 140 सीटों पर चुनाव लड़ने की फिलहाल घोषणा कर दी है.
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कल उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा.
  • राज बब्बर ने कहा है कि सीटों को लेकर समझौता संभव नहीं था.
  • कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि 140 उम्मीदवारों के नाम कल जारी किये जायेंगे.
  • पार्टी पहले और दूसरे चरण में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें