विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान अपनी किसी भी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करना नहीं भूलते। उत्तर प्रदेश चुनाव के सात चरणों में प्रचार के लिए प्रदेश का दौरा कर रहें आजम खान ने शनिवार को फतेहपुर और … जिले में जनसभा के दौरान एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।
पीएम मोदी पर आजम खान का हमला
- फतेहपुर व प्रतापगढ़ जनसभा संबोधित करने के दौरान आजम खान बेहद आक्रामक तेवर में नज़र आए।
- आजम खान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जबरन यूपी की गोद में आकर बैठ गए है।
- उन्होंने किसी ने यहां आने के लिए नहीं कहा था।
- साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने 2014 में किए वादे पूरे नहीं किए।
- उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले अब तक कुछ नहीं कर सकें।
- उन्होंने कहा की बीजेपी के लोगों ने उन्हें अपशब्द कहें,
- जब देश के मुखिया ही गलत बातें बोलेंग तो बाकियों से क्या उम्मीद।
टिकट पर बीजेपी को घेरा
- आजम खान ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों की हितैशी बनती है।
- उन्होंने कहा कि जब बीजेपी क्यों मुस्लिमों से लगावा है,
- तो उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट क्यों नहीं दिए।