उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब सभी राजनीतिक दल आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार शीर्ष नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजनीतिक दल खुद को एक-दूसरे से आगे बता रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

गुजरात के दो लोग फैला रहे आतंक

  • सपा प्रवक्ता राजेंद्रे चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला कर दिया है।
  • उन्होंने कहा कि गुजरात से आये दो लोग शब्दों से हिंसा फैला रहे हैं।
  • यह इस समय की राजनैतिक हिंसा है।
  • उन्होंने कहा कि यह दो लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।
  • गुजरात के लोग गुजरात के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
  • हालांकि दो लोगों का उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पीएम मोदी और अमित शाह की तरफ था।

राजनीतिक मूल्यों में गिरावट

  • राजेंद्र चौधरी ने कहा कि फिलहाल राजनीतिक मूल्यों में गिरावट भी आई है,
  • यह बेहद दुखद और निंदनीय है।
  • उन्होंने कहा कि नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि जो बात सच है वही बोलें।
  • उन्होंने कहा कि कभी-कभी शब्दों का अर्थ और अनर्थ तो कभी अनर्थ का अर्थ अलग निकाला जाता है, ये गलत है।
  • किसी से कोई बात कहना और उसे किसी और तरीके से बना के बताना ये गलत है।
  • उन्होंने कहा कि शब्दों के साथ खिलवाड़ करना गलत है।

पीएम व बीजेपी पर आरोप

  • राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम से लेकर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हिंसा पर उतारू हैं।
  • उन्होंने कहा कि गांधी जी के तन पर एक कपड़ा और कुल लोग एक दिन में कई कपड़े बदल रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि लोग डरे हुए है, आतंकित है।
  • उन्होंने कहा कि जो आज़ादी के आंदोलन के साथ गद्दारी करता है वो गद्दार है,
  • बीजेपी जनता को बस बरगला और भटका रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें