बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने पूर्वांचल में अपना पहला शक्ति प्रदर्शन किया। मौर्या ने करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सशक्त करने का संकल्प किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया कि इस चुनाव में मायावती उत्तर प्रदेश की राजनीति से का बोरिया बिस्तर बंधवा देंगे।
  • उन्होने कहा कि ये जो तानाशाही के रवैये पर जा रही हैं इन्हें कहीं भी राजनीति करने लायक नहीं छोड़ूंगा।
  • धमकी भरे अंदाज में मौर्य ने कहा कि ‘2017 चुनाव आते आते मैं ऐसी परिस्थिति पैदा कर दूंगा।
  • बनारस पहुंचे स्वामी प्रसाद पहड़िया स्थित एक होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।

मायावती विदेश भागने वाली हैंः

  • भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह विजय माल्या यहां से करोड़ों रुपयों का घोटाला कर विदेश भाग गया है।
  • उसी तरह से आने वाले दिनों में ये भी कार्यकर्ताओं का खून चूसकर अरबो करोड़ बटोरकर विदेश  भागने वाली हैं।
  • इस दौरान स्वामी प्रसाद ने बसपा सुप्रीमों पर कई गंभीर आरोप लगायें।
  • विधानसभा के लिए अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के लिए 1 करोड़ से 2 करोड़ वसूले गए।
  • वही, पिछड़ा वर्ग के लिए पांच और सामान्य वर्ग के लिए चार करोड़ से दस करोड़ रूपये तक की मनमानी लूट चल रही है।
  • मौर्य ने मागं की, जांच कराकर जनता के सामने इस काले कारनामे को उजागर करना चाहिए।

तीसरे पायदान पर आ गई बसपाः

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे इस्तीफा देने के दिन ही यूपी राजनीति में पहले पायदान पर रहने वाली बसपा तीसरे पायदान पर चली गई।
  • इसके साथ ही मौर्य ने दावा किया कि 22 सितम्बर की रैली के बाद बसपा चौथे पायदान पर दिखाई देगी।
  • मायावती पर आरोपों का सबूत देने के सवाल पर कहा कि जिस तरह से टिकट काटे जा रहें है वो पैसे की बोली के चलते कट रहा है।
  • जो लोग मनचाहा पैसा देने में आनाकानी कर रहें हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
  • गौरतलब है कि 22 सितंबर को लखनऊ में बहुजन राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में महारैली का आयोजन होना है।
  • इसी क्रम में मौर्या वाराणसी में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे।

अखिलेश यादव बेचारे और मजलूम मुख्यमंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें