हाल ही में बसपा से भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य आज मऊ से गाजीपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक विवादित बयान दिया है।

अम्बेडकर की मूर्ति पर नहीं किया माल्यार्पण:

  • बहुजन समाज पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में आये स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज सूबे के गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है।
  • गौरतलब है कि, गाजीपुर के मरदाह में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
  • कार्यक्रम में बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के समय उन्होंने एक विवादित बयान दिया है।
  • माल्यार्पण की अपील पर उन्होंने कहा कि, वो गन्दी मूर्ति पर माल्यार्पण नहीं करेंगे।
  • ‘कुछ गलत बोल गए हैं’ के एहसास के बाद उन्होंने आगे निकलते हुए कहा कि, मूर्ति को धुलवाया जाये।
  • गौरतलब है कि, बसपा के बागी नेता अब भाजपा के खेमे की तरफ से पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं।
  • इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा के पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य के साथ भाजपा के पक्ष में अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।
  • सूत्रों के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य की सक्रियता बसपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य 12 अगस्त को बनारस जायेंगे, जहाँ वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
  • इसके बाद वो 12 अगस्त की शाम को ही मिर्जापुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • गौरतलब है कि, सूबे के चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पहले से ही भासपा और अपना दल से गठबंधन किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें