बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर निशाना साधा है।

दिल्ली का रिजेक्टेड माल हैं शील दीक्षित:

  • बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की यूपी विधानसभ चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर विवादित बयान दिया है।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के पास यहाँ नेता ही नहीं हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली से ख़ारिज किये हुए माल को लाना पड़ा है।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, कांग्रेस ने शीला दीक्षित को उम्मीदवार बनाकर साबित कर दिया है कि, कांग्रेस के पास यहाँ नेता नहीं हैं।
  • साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को नसीहत दी कि, उन्हें युवाओं का रुख करना चाहिए था।
  • पूर्व बसपा नेता ने यह बयान गुरुवार को सूबे के श्रावस्ती जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, जो नेता पहले दिल्ली में हार चुका है, उसे यूपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना दिखाता है कि कांग्रेस की स्थिति क्या है।

बयान से नाराज कांग्रेसी समर्थक:

  • बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को श्रावस्ती में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित को लेकर एक विवादित बयान दिया।
  • पूर्व बसपा नेता के विवादित बयान से कांग्रेसी समर्थकों में काफी रोष की स्थिति बन गयी है।
  • इतना ही नहीं कांग्रेसी समर्थकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें